Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार का पुतला दहन

Advertisement

देहरादून। कांग्रेस के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पर 24 फरवरी को हुए जानलेवा हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। गोगी ने कहा कि भाजपा नेताओं की शह पर रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पर हुआ जानलेवा हमला और बार बार विपक्ष के नेताओं पर हो रहे हमले और दुर्व्यवहार भाजपा के शासन में राज्य की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था का परिणाम है। एक शिलापट को सम्मानपूर्वक पास ही  शिफ्ट करने को लेकर विपक्षी नेता पर जानलेवा हमला करना भाजपा नेताओं का अहंकार और संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है। भाजपा नेता यह भूल गए हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि न तो वे हमेशा से सत्ता में रहे हैं न हमेशा सत्ता में रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत, प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, गुलशेयर मियाँ मुन्नाभाई, पार्षद हरिमोहन भट, राजेश परमार, आशीष गोसाई, अशोक कुमार, सुदेश गुप्ता, संजय शर्मा, हिमांशु नेगी, मनोज चौधरी, प्रवीण भारद्वाज, मुस्तकीम अंसारी, सुभाष धीमान, जफर अली, दीपक पवार, लियाकत अली, इस्लाम अंसारी, मुकेश रागनी, मिजाज खान, सूरत छेत्री, मोहम्मद दानिश, नरेश गंगवाल, रवि हसन, रामबाबू, प्रदीप कुमार, उदय सिंह रावत, शकील, वीरेंद्र पवार, महबूब अंसारी, शहजाद अंसारी, रिपु दमन, आलोक मेहता, एस थापा, विकास ठाकुर, प्रमोद मुंशी, मुकीम अहमद, राजेश पुंडीर, अभिषेक तिवारी आदि सम्मिलित थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया राज्य में 60 मोबाइल पशु चिकित्सालय इकाइयों का लोकार्पण

pahaadconnection

निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का समापन

pahaadconnection

परमार्थ निकेतन में निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का शुभारम्भ

pahaadconnection

Leave a Comment