Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

Advertisement

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया हैं। घटना को अंजाम देने वाली महिला को चोरी की ज्वैलरी के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार महिला घर में साफ-सफाई का काम करती थी। वह मौका देखकर लाखों की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गयी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 10 मार्च को डॉ. संजय साधु पुत्र अर्जुन नाथ साधु निवासी पटेलनगर द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर अपने घर से लगभग 07-08 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध मे दी गई और चोरी का शक अपने घर मे साफ-सफाई का काम करने वाली महिला,  जिसका नाम ललिता है, पर होना बताया गया। जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 177/2024 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा डॉ. संजय साधु से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पूछताछ मे डॉ. संजय साधु द्वारा बताया गया कि घटना के बाद ही उक्त महिला द्वारा काम छोड दिया गया, और बताया कि वह ब्रहमपुरी में किराये के मकान मे रहती है। जब पुलिस टीम द्वारा उसके ब्रहमपुरी स्थित किराये के मकान मे महिला को तलाश किया गया तो वह किराये के घर से फरार हो चुकी थी। उक्त महिला के समबन्ध में सुरागरसी, पतारसी करने पर जानकारी मिली कि उक्त महिला देहरादून से फरार होकर नोएडा मे निवास कर रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल नोएडा मे उक्त महिला के प्रकाश मे आये पते पर दबिश देकर उक्त महिला ललिता कुमारी पत्नी अजय साहनी निवासी ग्राम नोन फारा पो. नून फारा थाना पेयर जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल पता-हरिओम का मकान नियर काला ग्राउण्ड ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को भ्-162 साईट-5 कैरोज डारेक्टर प्रा लि. कसना कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई। जिन्हे गिरफ्तार महिला द्वारा देहरादून में डॉ. संजय साधु के घर से चोरी करना स्वीकार किया है।

Advertisement

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक प्रमोद शाह चौकी प्रभारी बाजार, उप निरीक्षक महावीर सिह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रविशंकर झा, महिला कांस्टेबल किरन, हेड कांस्टेबल किरण (एसओजी) देहरादून शामिल थी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

नगर निगम चुनाव के लिये बैठक का आयोजन

pahaadconnection

सीएम ने व्यक्त किया पीएम का उत्तराखंड की जनता की ओर से आभार

pahaadconnection

प्रदेश को प्रकृति ने जड़ी बूटियों से भरपूर वन सम्पदा के लिए उचित प्राकृतिक वातावरण दिया : मुख्य सचिव

pahaadconnection

Leave a Comment