देहरादून। ऑल इंडियन कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आज शिविर कार्यालय टर्नर रोड पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने की। बैठक में आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए एक बूथ 20 यूथ के नारे को लेकर संगठन ने तैयारी की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री गौड ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाना हैं, जिसकी तयारी मे हमे जुट जाना चाहिये। श्री गौड ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा व विधानसभा के प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। गौड ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड, महानगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र धीमान, सुदामा सिंह, महासचिव अकरम, वार्ड अध्यक्ष रामजीलाल, शांति देवी, रहमान अली, चंद्र प्रकाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।