देहरादून। राजपुर विधान सभा क्षेत्र के कोर कमेटी/चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य, शक्ति केन्द्र के संयोजक पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, सभी मार्चो के अध्यक्ष, मंहामंत्री के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय में आगामी 26 मार्च को होने वाले टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माहारानी राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन हेतु तैयारियों एवं जनसमुदाय को नामांकन हेतु आमंत्रतित करने के लिये कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में राजपुर विधान सभा को पांच हजार कार्यकर्ता एवं आम जन को लाने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक हरीश नांरग ने कहा कि टिहरी लोक सभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह नामांकन वाले दिन 26 मार्च को 20 से 25 हजार कार्यकर्ता की उपस्थिति में नामांकन करेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा की लहर मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है। देश की जनता 400 से अधिक सीटों के साथ देश की कमान एक बार फिर मोदी जी को सौपने जा रहीं है। मोदी जी के परिवार की संख्या 140 करोड़ है, जो मोदी जी को तिसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाह रहीं है। इसी तरह टिहरी लोक सभा क्षेत्र की जनता एक बार फिर माला महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को चुनाव जीता कर लोकसभा में भेज कर मोदी जी के विजय पुष्प माला में अपना एक पुष्प अर्पित करने जा रहीं है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने दस साल पूर्व जो वायदे देश की जनता से किये थे, उन सभी वायदों को दस साल की मोदी सरकार ने अपने दो कार्यकाल में पूरा कर दिया है। फिर चाहें अयोध्या में भव्य राम मन्दिर निर्माण की बात हो या काशी कॉरिडोर, धारा 370 हटाने की बात हो, सीएए बिल, तीन तलाक, पूराने कानून में बदलाव की बात हो, वंदे भारत टेन, नेश्नल हाईवे का निर्माण मोदी सरकार ने अपने सभी वायदों को पूरा कर दिया है। अब आने वाली सरकार देश को विश्व में महागुरू का दर्जा दिलाने वाली है। मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश में चार धाम परियोजना ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल परियोजना के साथ-साथ यूसीसी कानून लागू कर प्रदेश का नाम रोश्न किया है। उत्तराखण्ड में डब्ल इंजन सरकार बेहत निर्णय लेकर जन आंकांक्षाओं पर खरा उतर रहीं है।