Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के भरोसे छोड़ दिया चुनाव

Advertisement

देहरादून। प्रदेश में लोकसभा चुनाव ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव के शुरुआती दौर में कांग्रेस की रणनीति से ऐसा लग रहा है कि पार्टी हाईकमान ने चुनाव उत्तराखंड के भरोसे छोड़ दिया है। पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी खुद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी उत्तराखंड नहीं आईं। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में भी राष्ट्रीय स्तर से पार्टी का कोई नेता नहीं पहुंचा। अभी तक पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची तैयार नहीं हुई है। चुनावी रैलियों के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैलियां भी तय कर दी है। भाजपा के शीर्ष नेता, मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में डटे हैं। साथ ही पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में केंद्रीय नेता भी मौजूद रहे। लेकिन चुनाव के शुरुआती दौर में कांग्रेस हाईकमान की उत्तराखंड में चुनाव को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है। गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की नामांकन रैली में दिग्गज नेता मौजूद नहीं रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अल्मोड़ा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नैनीताल और पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार सीट से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में मौजूद रहे। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद शैलजा कुमारी 10 व 11 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आईं। दो दिनों में पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात की। इसके बाद से प्रदेश प्रभारी दोबारा उत्तराखंड नहीं पहुंचीं।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

मोबाइल टावरों के कीमती पार्ट्स चुराने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग मौर्य गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

pahaadconnection

अदानी समूह ने कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये का शेयर-आधारित वित्तपोषण चुका दिया है

pahaadconnection

Leave a Comment