देहरादून। आज एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तराखण्ड राज्य को आवंटित शेष केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र/आईआर बल के जनपदवार व्यवस्थापन के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय में केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की जो बाकी कंपनियां प्रदेश में आनी हैं, उनके व्यवस्थापन हेतु समय से प्लान बनाने के निर्देश दिए। केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बलों हेतु जनपदों में रहने, खाने, आवागमन और लाईजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। हाई एल्टीट्यूड में कर्मियों के डिप्लॉयमेंट हेतु तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। जवानों के कल्याण पर भी ध्यान दिया जाए। गोष्ठी में सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक/राज्य पुलिस उप नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा लोक सभा निर्वाचन-2024 में केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बलों के व्यवस्थापन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसमे प्राप्त होने वाले केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बल के डी-बोडिंग प्लॉन, व्यवस्थापन, लॉजिस्टिक एवं आवागमन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बलों के एक्मोडेशन हेतु जनपदो में पूर्व से ही तैयारियां की गयी हैं। साथ ही सभी जनपदों में केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बल के लाईजन हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। उक्त गोष्ठी में श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पी एण्ड एम/नोडल अधिकारी सीएपीएफ, श्री आरजी वर्मा, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ, श्री संजीव यादव, उप महानिरीक्षक, एसएसबी, श्री अरूण कुमार रौथाण, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी आईटीवीपी, श्री सुनील पोखरियाल, डिप्टी कमाण्डेंट आईटीबीपी एवं श्री हेमन्त, डिप्टी कमाण्डेंट बीएसएफ, श्री सीडी अन्थवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय/सहायक नोडल अधिकारी, सीएपीएफ द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा हिमाचल राज्य सशस्त्र बल, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व आईटीबीपी के अन्य अधिकारियों द्वारा वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।