Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

आदतन नशा तस्कर को दून पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता

Advertisement

देहरादून। आदतन एक नशा तस्कर को दून पुलिस ने जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर आपराधिक प्रवर्ति के लोगो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी है। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आदतन अपराधी को  गुण्डा एक्ट के तहत दून पुलिस ने 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों, मादक, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त वहीद पुत्र मौ. हसन निवासी रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून, जो कि आदतन अपराधी है तथा जिसके विरुद्ध मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी सहित अन्य कई अभियोग पंजीकृत है, के सम्बन्ध में धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की गयी थी। जिसमे जिलाधिकारी देहरादून द्वारा अभियुक्त वहीद को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने के आदेश निर्गत किये गए है। जिनके अनुपालन में आज अभियुक्त वहीद पुत्र मौ0 हसन निवासी रामपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष को कुल्हाल चेक पोस्ट पर जनपद की सीमा के बाहर कर पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश में छोड़ा गया, तथा हिदायत दी गयी कि 06 माह की अवधि तक यदि अभियुक्त द्वारा जिले में प्रवेश किया जाता है तो उसके विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उक्त कार्रवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस को अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

थोथा निकला भाजपा का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाला नारा : करन महारा

pahaadconnection

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस, 2023 का विषय “स्वच्छ ऊर्जा की गति से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना” है

pahaadconnection

16 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया

pahaadconnection

Leave a Comment