Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

दून पुलिस ने किया लूट की घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। हरियाणा का शातिर अपराधी, लूट की घटना का मास्टरमाइंड दून पुलिस की गिरफ्त में आ गया हैं। पुलिस ने घटना में लूटी गई मूल्यवान ज्वैलरी की शत प्रतिशत रिकवरी कर ली हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटी गई करीब 15 लाख रुपए की ज्वैलरी तथा घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा, कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस के अनुसार शातिर अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना का अनावरण करते हुए पूर्व में दून पुलिस द्वारा अभियुक्त के साथी को लूट की ज्वैलरी तथा नगदी के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 20 मार्च को श्रीमति संगीता गुप्ता पत्नी विपिन कुमार गुप्ता निवासी निकट सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त विकास व उसके साथी द्वारा वादिनी के पति विपिन कुमार पर हमला कर उनके पहने हुए सोने के आभूषण छीन कर भाग गए। महिला की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 55/2024 धारा 394 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक प्रवीण सैनी के सुपुर्द की गयी। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रेमनगर पर अलग अलग पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। जिसमे घटना में दो अभियुक्तों का शामिल होना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 6 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 01 अभियुक्त विकास धीमान पुत्र अनिल धीमान को घटना में लूटी गई एक अंगूठी, 32,800/- रुपए तथा 01 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त से पूछताछ में घटना के मास्टर माइंड मुख्य अभियुक्त अनित उर्फ़ नित्ता का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए आज मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना में फरार अभियुक्त अनित उर्फ़ नित्ता पुत्र सुरेंदर निवासी ग्राम टापू माज़री थाना बुड़िया, जिला यमुनानगर, हरियाणा को घटना में लूटी गई शत प्रतिशत ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दून पुलिस सख्त

pahaadconnection

चेहरे की टैनिंग से हो गए हैं परेशान, इन उपायों से त्वचा पर आएगा निखार

pahaadconnection

मुख्यमंत्री पहुंचे आपदा प्रभावित ग्राम रांथी, जानी प्रभावितों की समस्याएं

pahaadconnection

Leave a Comment