Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सारथी फाउंडेशन समिति ने की बच्चों को स्टेशनरी वितरित

Advertisement

देहरादून। आज सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमोरी मल्ली नगर क्षेत्र की प्रधानाचार्या श्रीमती चम्पा पुरोहित एवं श्रीमती दीपा जोशी की उपस्थिति में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को सम्पूर्ण स्टेशनरी वितरित की गयी। कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं कविताओं का पाठ किया। संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत एवं संस्था पदाधिकारीयो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की सारथी हर वर्ष नये सत्र पर स्कूली बच्चों को कॉपी आदि स्टेशनरी आदि बांटता है और इस मुहीम को संस्था आगे भी लगातार जारी रखेगी। उन्होंने कहा की कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहना चाहिए, जिसके लिए सारथी फाउंडेशन समिति निरंतर प्रयास करती है और सदा करती रहेगी। अपने सम्बोधन मे संस्थापक सदस्य ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि शिक्षा वह नीव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते है और शिक्षा का हर एक तक पहुचाने का लक्ष्य लेकर सारथी लगातार आगे बड़ रहा है। इस दिशा मे अभी कई महत्वपूर्ण कार्य करने है। तत्पश्चात प्रधानाचार्या चम्पा पुरोहित द्वारा संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सारथी फाउंडेशन समिति समय -समय पर स्कूल मे आकर बच्चों का उत्साहवर्धन करती है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई कमल जोशी को संस्था का आई कार्ड पहना कर संस्था में शामिल किया गया। कार्यक्रम मे नवीन पंत, सुमित्रा प्रसाद, ज्ञानेंद्र जोशी, दीक्षा पंत पांडे, मंजू सनवाल, पूजा पंत, भावना जोशी, कमल जोशी, हेमा जोशी, मीना शाही, तारा बिष्ट, बबिता टकवाल, गीता बेलवाल, भावना पाण्डे, केतन जायसवाल, संतोष गौड़, कैलाश जोशी आदि की मौजूदगी रही।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

लखनऊ : रोडवेज के 18 हज़ार कर्मियों को मिलेगा अब 11 प्रतिशत ज्यादा महंगाई भत्ता

pahaadconnection

वित्त मंत्री ने की “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के 14वें लकी ड्रॉ की घोषणा

pahaadconnection

राष्ट्रव्यापी वोटर चेतना अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की कार्यशालाएं आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment