Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

वर्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज संस्था ने प्रदान की गर्मी से राहत

Advertisement

देहरादून 30 अप्रैल। वर्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज (वर्क) के कार्यकर्ताओं ने आज गर्मी से राहत दिलाने के लिए आईएसबीटी पर सभी लोगों को जीरा कोल्ड ड्रिंक बांटने का काम किया। साथ ही उन्होंने सभी धर्म ग्रंथो के जिनमे भाईचारे, एकता, मानवता और शांति का संदेश है उन सभी धर्म ग्रंथो के संदेशो से लिखे पंपलेट को लोगों को बांटा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हम सबको मिलजुल करके रहना चाहिए। एक दूसरे की दिल से सेवा भाव करनी चाहिए और समय-समय पर लोगों की मदद करते रहना चाहिए, यही मानवता सिखाती है। हिंदुस्तान में भाईचारा एकता मोहब्बत जब आम होगी तभी भारत अखंड बनेगा और अखंड भारत की तस्वीर को हम जल्द देखेंगे। हमारा भारत विश्व गुरु बनकर उभरेगा। स्मरण रहे की वर्क संस्था इस प्रकार के मानवता, एकता, प्रेम, भाईचारे और शांति के संदेशों को देने वाले कार्यक्रमों को समय-समय पर करती रहती है। कार्यक्रम में दानिश अफजल, मोहम्मद फैजान, इलियास कुरैशी, मोहम्मद फरमान, हुंसने मुबारक, शाद सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने निकाली यात्रा

pahaadconnection

संस्कृति मंत्री की पहल पर चालदा महाराज में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

pahaadconnection

मां भुवनेश्वरी के दर्शन करना चाहते हैं, उत्तराखंड में यहाँ स्थित है प्रसिद्द मंदिर

pahaadconnection

Leave a Comment