Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

देहरादून। मजदूर दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में घण्टाघर में  मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियोें की उपस्थित रही। श्रमिकों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री विशाल डोभाल एवं श्रमिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सिंह कौशल ने मजदूर दिवस की शुरूआत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजदूर दिवस के पीछे का मूल उद्देश्य हर श्रमिक के अधिकारों की रक्षा करना है, क्योंकि किसी भी देश, समाज, संस्था या राष्ट्र विकास निर्माण में मजदूरों का अहम योगदान होता है तथा मजदूर के बिना देश के विकास की बात सोची भी नहीं जा सकती है। उन्होेंने कहा कि भारत के इतिहास में नजर डाली जाये तो सबसे ज्यादा मजदूर एवं गरीबों के हित में नीतियां बनाने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने किया हैं। मनरेगा जैसी बहुउदे्षिय रोजगार परक योजना को शुरू करके हिन्दुस्तान के लाखांे लाख गरीब मजदूर भाईयों को रोजगार देने का काम किया है। कांग्रेस शासन मे इन्दिरा आवास के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण काम किया तथा राजीव गांधी आवास के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों के लिये भी आवास की व्यवस्था करने का काम किया। कंाग्रेस पार्टी के केन्द्र में सदैव गरीब मजदूर वर्ग रहा है। इस वर्ग की उन्नति के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रही है। कांग्रेस शासन में गरीब, मजदूर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया था। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में मजदूर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें बनाई जिनमें श्रमिकों को निःशुल्क किट वितरण येाजना, श्रमिक सुरक्षा योजना, श्रमिक कल्याण योजना, शिल्पकार पेंशन योजना, शिल्प उद्योग पुनर्जीवीकरण एवं विकास येाजना, इन्दिरा प्रियदर्शनी कामकाजी महिला छात्रावास योजना, इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना, मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की शुरूआत, श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान आदि मुख्य हैं। केन्द्र और राज्य की सरकार ने उत्तराखण्ड के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करते हुये अनेक योजनाओं में धन की कटौती करके कर जनता के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है। इस अवसर पर कार्य. अध्यक्ष दिनेश कौशल, पूनम कण्डारी, हरेन्द्र बेदी, मनीश गर्ग, भावना डोरा, चुन्नीलाल डॉग्या गगनदीप, राजेश बत्रा, सुरेश पटेल, सुनीता गुप्ता, चमन कुमार एवं नानक चन्द सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

विधानसभा सत्र के दौरान दून शहर का यातायात प्लान जारी

pahaadconnection

सीएम ने किया मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण

pahaadconnection

करने जा रहे है नामांकन तो रखे विशेष बातों का ध्यान

pahaadconnection

Leave a Comment