Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

करने जा रहे है नामांकन तो रखे विशेष बातों का ध्यान

Advertisement

देहरादून, 20 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने सभी प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया तय कर दी है। जिसके तहत 22 मार्च को अल्मोड़ा, 26 मार्च को टिहरी एवं पौडी, 27 मार्च को नैनीताल, 22 मार्च को हरिद्वार में नामांकन होगा। 22 मार्च को हरिद्वार के प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आनलॉइन नामांकन किया जायेगा। तदुपरांत 23 मार्च को कार्यकर्ताओं की भावनाओ के अनुरूप हरिद्वार में व्यापक रूप में नामांकन किया जायेगा। ज्योतिषााचार्य डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने नामांकन तिथियों की महत्ता को बताते हुए कहा कि यदि शुभ कार्य में कोई कार्य किया जाये तो वह निश्चित रूप से विजय पताका फहराता है। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो। शुभ घड़ी, शुभ फलदायी होती है। ज्योतिष का यह नियम राजनीति में भी लागू होता है। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने बताया कि 17 मार्च से 25 मार्च तक होलाष्टक लगे हुए है। लेकिन उत्तराखण्ड राज्य में होलाष्टक के दौरान किये गये कार्यो पर कोई दुष्परिणाम नहीं पड़ते। होलाष्टक का असर सबसे ज्यादा, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा सहित कुछ प्रदेशों में देखने को मिलता है। यहां होलाष्टक में कोई शुभ कार्य नहीं होते। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 22 मार्च को यदि नामांकन करते है तो यह बेहद शुभ दिन है क्योंकि  इस दिन शुक्रवार पड़ने से राजसुख का योग बनता है, इस दिन प्रदोष भी है, नक्षत्र मघा और चन्द्र राशि सिंह पड़ने से सूर्य स्वामी है और वह राजयोग देता है। हिंदू संवत्सर के अनुसार इस वर्ष के मंत्री शुक्र है। जिससे उनकी विशेष कृपा बनी रहेगी। जो प्रत्याशी नामांकन करने जाये, उसे राहुकाल का भी ध्यान रखना होगा। 22 मार्च दिन शुक्रवार को राहुकाल प्रातः 10.30 से 12 बजे तक रहेगा। बेहतर होगा कि नामांकन राहुकाल से पूर्व या राहुकाल समाप्त होने के बाद किया जायें। 26 मार्च दिन मंगलवार भी बेहद शुभ दिन है। इस दिन बसंत उत्सव है। अगले संवत्सर में राज मंगल होगे और मंत्री शनि होगे। जो व्यक्ति इस दिन नामांकन करेगा उसकी विजय पताका फहरना निश्चित है। इस दिन हस्त नक्षत्र बैठेगा और चन्द्र राशि तुला होगी। इस दिन राहुकाल  सांय 3.00 बजे से 4.30 तक रहेगा। 27 मार्च दिन बुधवार बैठ रहा है चंद्र राशि तुला नक्षत्र चित्रा होगा। इस दिन जो प्रत्याशी नामांकन करेगा उसका भाग्य निश्चित उदय होने वाला है क्योंकि तुला का स्वामी शुक्र है और शुक्र वर्तमान वर्ष में मंत्री है और बुध राजा है। जबकि मंत्री और राहुकाल 12.30 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा। हिंदू पंचाग के अनुसार इस वर्ष के राजा बुध र्हैं। नामांकन करने वालों को नामांकन करने के दौरान रंगों का भी विशेष ध्यान रखना होगा बुधवार के दिन नामांकन करने वाले  गाय को हरि पालक खिलाये व हरा कपड़ा रूमाल रखे व लिखने के लिये हरे पैन का उपयोग करें। शुक्रवार के दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशी सफेद चीज का दान करे व भोजन में सफेद चीज खाकर जाये व सफेद पैन का उपयोग करें। मंगलवार के दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशी हनुमान जी का दर्शन करके व मंगल देव को याद करे व इस दिन लाल पैन का उपयोग करें। व विशेष दिन के मंत्रों का जाप करें।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

रक्त का नहीं कोई विकल्प : डॉ धन सिंह रावत

pahaadconnection

उत्तराखण्ड का 71 प्रतिशत भूभाग वन क्षेत्र से आच्छादित : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

पुलिस कर्मियों ने किया 50 यूनिट रक्त दान

pahaadconnection

Leave a Comment