Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

श्री महाकाल सेवा समिति ने चलाया अभियान

Advertisement

देहरादून, 05  मई। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध श्री महाकाल सेवा समिति की साप्ताहिक मुहिम देहरादून के ट्री होगे ट्री गार्ड फ्री अभियान को आज भी जारी रखा।

श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि उनकी समिति पीछले कई वर्षों से पेडो को ट्री गार्ड से मुक्त करना व जहां भी पेड़ों के तने को सिमेन्ट से दबाया गया है वहां से सिमेन्ट की खुदाई करके उनकी सांसें उखड़ने से पहले उन्हें आजाद करने का रचनात्मक कार्य कर रहीं है। अब तक समिति द्वारा सैकड़ों पेड़ों को संरक्षित किया गया है। इस दौरान उन्होंने देखा कि बहुत से पेड़ कई वर्षों से लगातार ट्री गार्ड में फंसे होने की वजह से कुपोषित होकर सड गये है, कई पेड़ों में दीमक लग गई है, जिन्हें चिन्हित कर अगले सप्ताह में उनका समिति द्वारा ट्रिटमेंट किया जायेगा। इस सेवा कार्य में अब क्षेत्र वासियों का भी सहयोग मिल रहा है जिसमें आज विजय पार्क में चार पेड़ों को ट्री गार्ड से मुक्त कराया गया। जिसमें संस्था के संजीव गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, गौरव जैन, आयुष जैन, कृतिका राणा अनुष्का राणा व क्षेत्रीय समाजसेवी मुकेश शर्मा शामिल रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुनाफाखोरी पर रोक लगाए जाने के निर्देश

pahaadconnection

कैलाश से होगा योग दिवस का आगाज

pahaadconnection

चंद वंश की “ईष्ट देवी” माँ नंदा देवीको समर्पित “नंदा देवी मंदिर” अल्मोड़ा

pahaadconnection

Leave a Comment