देहरादून 10 मई। फरगर जूनियर हाई स्कूल राजपुर रोड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को आरटीई के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा निशुल्क दिए जाने के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। श्री रावत ने बताया कि यह कैंप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में लगाया गया। कैंप में श्री रावत ने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वह वर्तमान समय के परिवेश में नशे से दूर रहे, नशे से दूर रहने के लिए बच्चे अपने माता-पिता के साथ मित्रवत तथा माता-पिता अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। साथ ही स्कूल के आस पास यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करते हुए दिखे हुए तो इसकी सूचना पुलिस या अपने स्कूल के प्रधानाध्यापिका को दे। शिविर में छात्र-छात्राओं को उपरोक्त के अलावा साइबर अपराध एवं ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सबीना दास के साथ-साथ विद्यालय के 40 छात्र-छात्राएं एवं पांच अध्यापिकाओं ने प्रतिभा किया।