Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन का सर्वे पूरा, शीघ्र शुरू होगा कार्य

Advertisement

देहरादून। आज भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की और नव दायित्व की बधाई दी। डा.नरेश बंसल ने पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर केंद्रीय मंत्री को शुभकामनायें प्रेषित की। डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड में चल रही व प्रारम्भ होने वाली रेल परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर सकारात्मक चर्चा की। डा.नरेश बंसल ने सहारनपुर-देहरादून रेल मार्ग मंजूर किए जाने पर केंद्रीय मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि डा. नरेश बंसल ने संसद में शून्य काल व ध्यानाकर्षण की कार्यवाही में सरकार के समक्ष यह मांग उठाई थी। रेल मंत्री ने बताया कि देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन का सर्वे पूरा हो गया है व शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि रुड़की- देवबंद रेल लाइन पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, 2025 पर चालू हो जाएगा व ऋषिकेश- कर्णप्रयाग लाइन का भी कार्य 2025 में पूरा हो जाएगा ।डा.नरेश बंसल ने इस पर हर्ष जताया। उत्तराखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शीघ्र कराने, उत्तराखंड को और अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस देने का निवेदन किया है। डा.नरेश बंसल ने देहरादून से गंगोत्री- यमुनोत्री के लिए सीधी रेल लाइन बनाने व देहरादून से रामनगर रेल लाइन बनाने का निवेदन किया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि इन सारे प्रयासों से राज्य का टूरिज्म और व्यापार बढ़ेगा। उक्त सभी विषयों पर अश्विनी वैष्णव की रेल मंत्री भारत सरकार का सकारात्मक रुख रहा व उन्होंने भविष्य मे इन सभी विषयों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का रंगारंग आगाज

pahaadconnection

भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटों जाम के बाद खुला

pahaadconnection

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की सदस्य श्रीमती मेघा गोयल तोमर को किया सम्मानित

pahaadconnection

Leave a Comment