CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने सरयू नदी के आस-पास के जिलों गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण कर हालात देखें। CM ने बाढ़ प्रभावित जिलों के DM को गांवों में राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा।आज प्रदेश के 37 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश को देखते हुए आगरा, कानपुर, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और इटावा समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।24 घंटे में यूपी में औसतन 18.2 मिमी बरसात हुई। जो कि अनुमान से 392% ज्यादा है। 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में प्रदेश में 10 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि पूरे यूपी में औसतन 3.7 मिमी पानी बरसेगा। सबसे ज्यादा बारिश हाथरस में 143 मिमी हुई। जाते हुए मानसून में बरसात से यूपी में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।