Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

गहरे रिसर्च से बेहतरीन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया : राज्यपाल

Advertisement

देहरादून 9 अगस्त।  नई दिल्ली में सम्पन्न हुए राज्यपाल सम्मेलन-2024 में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रतिभाग किया गया था। इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यपालों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चाओं और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संवाद किया गया। सम्मेलन में उत्तराखण्ड द्वारा ‘‘तीन आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन’’ विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया जाना था, जिसे राज्यपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। ‘‘तीन आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन’’ विषय पर राज्यपाल द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण को विधिक परामर्शी श्री राज्यपाल अमित कुमार सिरोही सहित उत्तरांचल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. राजेश बहुगुणा, सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के प्रो. शराफत अली, डॉ. वैभव उनियाल, प्रो. अंजुम परवेज के सहयोग से तैयार किया गया। राज्यपाल ने बताया कि यह प्रस्तुतीकरण शानदार रहा और इस विषय पर सारगर्भित रिसर्च को सम्मेलन में सभी के द्वारा सराहा गया। इसके लिए राज्यपाल द्वारा सभी को बधाई दी गई और उनके कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि सभी की कड़ी मेहनत और गहरे रिसर्च से बेहतरीन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिस प्रकार निजी विश्वविद्यालयों का सहयोग रहा वह सराहनीय है। इस दौरान डॉक्यूमेंट को तैयार करने वाले सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान को तोड़ मरोड़ कर किया जा रहा है प्रस्तुत : गरिमा मेहरा दसौनी

pahaadconnection

 तारों की छांव में हुई परिक्रमा

pahaadconnection

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षा के लिये किया पूजा हवन

pahaadconnection

Leave a Comment