बागेश्वर। एसपी बागेश्वर के कुशल नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर बागेश्वर पुलिस सतर्क नजर रख रहीं हैं। बॉर्डरों बैरियरों पर संघन चैकिंग अभियान चल रहा है। अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने और आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मिडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु जनपद के प्रवेश मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
बॉर्डरों बैरियरों पर चल रहा संघन चैकिंग अभियान
Advertisement
Advertisement
Advertisement