Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मातृशक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित

Advertisement

कोटद्वार, 10 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बालासौड़ स्थित लक्ष्मी वेडिंग पॉइंट में सुखरौ मण्डल महिला मोर्चा द्वारा आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। कार्यक्रम में ऋतु खण्डूडी भूषण ने देश-प्रदेश की सभी महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई देते हुए सभी बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित करी। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा कई कार्यकम प्रस्तुत किए गए साथ ही उत्तराखंड के कई लोक गीतों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का ऋतु खण्डूडी भूषण ने भी महिलाओं के साथ आनंद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋतु खण्डूडी भूषण ने मातृशक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं के लिए कहा कि उत्तराखंड की नारी पुरातन काल से ही पूरे विश्व में अपना लोहा मनाते हुए आई है। चाहे हम गौरा देवी की बात करे या आज हमारे बच्चे बॉर्डर पर जो आर्मी में है हम अपने देश के लिए हमेशा खड़ी रही है। अपने इन शब्दों के साथ उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षद और महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू बाला खंतवाल, जिला मंत्री अनीता आर्य, सोनिया असवाल, रेखा सुंदरियाल, जिला महामंत्री मीनू डोबरियाल, मण्डल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, गजेन्द्र मोहन धस्माना, संजू द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति ने की राज्यपाल से मुलाकात

pahaadconnection

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मासिक समीक्षा बैठक में विस्तृत समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये.

pahaadconnection

डीएम ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

pahaadconnection

Leave a Comment