Advertisement
देहरादून, 03 सितम्बर। ऋषिकेश प्रकरण में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा देहात पुलिस की समीक्षा की गई। बैठक में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश पर इस साल की कार्यवाही के आंकड़े चेक किए गए। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश पुलिस द्वारा विगत 08 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 113 अभियोग पंजीकृत करते हुए 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसओजी ऋषिकेश द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही न करने पर देहात एसओजी भंग की गयी। अब पूरे देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का कार्यक्षेत्र होगा जो एसएसपी को रिपोर्ट करेगी। दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी थाना ऋषिकेश से अन्यत्र स्थान्तरित किए जा सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement