देहरादून, 09 सितंबर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश अनुसार एवं सचिव जिला विदिशा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा आज भवानी बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर देहरादून में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा छात्राओ को बताया गया कि राज्य भर में जमीनी स्तर पर जरूरतमंद लोगों को कानून सेवाएं प्रदान करने के लिए नालसा के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 का उपयोग करें और इसका व्यापक प्रचार एवं प्रसार भी करें। श्री रावत ने छात्रों को बताया कि नालसा राष्ट्रीय कानून सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ की गई यह सेवा एक क्रांतिकारी कदम है।इस हेल्पलाइन पर आप विशेषज्ञों से पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, उत्पीड़न के मुद्दे आदि वादों के बारे में मुक्त कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। वही शिविर में उत्तराखंड एडस कंट्रोल सोसाइटी की काउंसलर रेनू कुकरेजा द्वारा छात्राओ को एसस जैसी घातक बीमारी से सचेत रहने की सलाह दी। तथा इस बीमारी के लक्षण, और बचाव के उपायो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एड्स के बारे में फैल रही गलत धारणाओं और भ्रांतियां को दूर करना ,स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जोर देना नियमित स्वास्थ्य जांच और परीक्षण के बारे में छात्राओं से विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता जोशी, डीडी कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर संगीता रावत कॉलेज की अध्यापिकाएं B.Ed की प्रशिक्षणु छात्राएं तथा इंटर कॉलेज की 100 छात्राए उपस्थित थी।