Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, चार घायल

Advertisement

देहरादून। नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे पर्यटकों की कार टाटा टियागो ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई, जिसके परिणाम स्वरूप दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मसूरी कोतवाली पुलिस ने सभी घायलो को उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5:00 बजे पर एक टाटा टियागो कार सख्या यूपी-46एम/6977 ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई। जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे सभी 06 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया। मसूरी कोतवाली पुलिस के अनुसार कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार घटना में 02 व्यक्तियों कार चालक अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष व अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष की मृत्यु हो गयी।  जबकि 04 अन्य गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष, राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 30 वर्ष, मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष व सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष कार सवार घायल है, जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है। घटना में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मध्यप्रदेश में यहां है कश्मीर जैसे हालात, जानें संक्रांति तक कैसा रहेगा ठंड का मिजाज

pahaadconnection

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने “देहरादून मैराथन” में किया प्रतिभाग।

pahaadconnection

महाराज ने बस संचालन के लिए हिमाचल के परिवहन मंत्री से किया अनुरोध

pahaadconnection

Leave a Comment