Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

Advertisement

चमोली। पोखरी थाना क्षेत्रान्तर्गत हुये ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 12 नवंबर जसपाल लाल पुत्र एतवारु लाल निवासी पोगठा थाना पोखरी जनपद चमोली द्वारा बताया गया कि विगत 11 नवंबर को उनके पुत्र का शव चौरी गदेरा ग्राम पोगठा में मिला जिसपर उनके द्वारा अपने पुत्र मृतक उत्तम सिंह की हत्या की आशंका जताई गई तथा थाना पोखरी पर एक तहरीर दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर थाना पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 09/24, धारा 103 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक विनोद चौरसिया के सुपुर्द हुई।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशानिर्देश देते हुये हत्या के अनावरण व अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। थानाध्यक्ष पोखरी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुये तथा टेक्निकल सपोर्ट के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ व साक्ष्य एकत्र कर 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया गया। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त हिमांशु कुमार पुत्र स्व. हरीश लाल निवासी ग्राम पोगठा उम्र 22 वर्ष थाना पोखरी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक उत्तम कुमार रिश्ते में मेरा भाई लगता है व साथ ही दोनों खच्चर चलाने का कार्य करते थे। 11 नवंबर की सांय को हमने मित्रों के साथ मिलकर शराब पी थी। घर जाते समय किसी बात को लेकर उत्तम के साथ बहस हो गयी जिसमें वो मुझे गालियां देने लगा। जिसके बाद हम दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गयी व गुस्से में आकर मैने उसे धक्का देकर गिरा दिया व छाती पर बड़ा पत्थर रख दिया जिससे उठ न पाये व में वहाँ से अपने घर को चल दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना के दिन मृतक द्वारा पहने कपडे व मारने हेतु प्रयोग किए पत्थर बरामद किए गए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

निवेशकों को किया समिट के लिए आमंत्रित

pahaadconnection

आंदोलनकारियो ने फूंका सरकार का पुतला

pahaadconnection

उत्तराखण्ड निर्माण में रही महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : राज्यपाल

pahaadconnection

Leave a Comment