देहरादून। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर सख्ती करते हुए ओवर लोडिंग में 34 डम्पर, एलपी ट्रक व दो यूटिलिटी वाहनों को सीज करने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
आज यहां एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओ में प्रभावी अकुंश लगाने के लिए यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में गत रात्री में दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाते हुए ओवर लोडिंग तथा ड्रिंक एंड ड्राइव के विरूद्व कार्यवाही की गई, इस दौरान अलग—अलग थाना क्षेत्रों में ओवर लोडिंग कर रहे 34 डम्परों/ एलपी ट्रक तथा 02 यूटिलिटी वाहनो को सीज किया गया, साथ ही 07 डम्परो के न्यायालय के चालान किये गये। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालको को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा सम्बन्धित वाहनो को सीज किया गया।
पुलिस ने चलाया ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान, 34 डम्पर, एलपी ट्रक व दो यूटिलिटी वाहन सीज
Advertisement
Advertisement
Advertisement