बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद के बागेश्वर व कपकोट में बन रहे केंद्रीय विद्यालयों के भवनों की समीक्षा की। साथ ही राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि चयन की भी जानकारी ली।
जिला कार्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी व केंद्रीय विद्यालय कपकोट व बागेश्वर के भवनों का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। बागेश्वर केंद्रीय विद्यालय का कार्य करा रहे केंद्रीय लोनिवि के अभियंता दीपक चमोली ने बताया कि लगभग 24 करोड़ की धनराशि से बागेश्व कांडा रोड में भवन निर्माण चल रहा है, जो कि 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने इसे आगामी सत्र तक पूरा करने के लिए ठोस प्रयास करने के सख्त निर्देश दिए ताकि नया सत्र का संचालन नए भवन में हो सके। कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। कपकोट में बन रहे केंद्रीय भवन का कार्य कर रही संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय भारती ने बताया कि 151.25 लाख की धनराशि से बने भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भवन में आवश्यक कार्य व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर भवन को केंद्रीय विद्यालय को हस्तांतरित किया जाय। उन्होंने सीईओ गजेंद्र सिंह सोन से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के चिन्हित भूमि आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
बन रहे केंद्रीय विद्यालयों के भवनों की समीक्षा
Advertisement
Advertisement
Advertisement