Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

बिना अनुमति के अवकाश पर रहने पर चिकित्सालय के सीएमएस को प्रतिकूल प्रविष्टि

Advertisement

देहरादून 29 नवम्बर। जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिला चिकित्सालय विकासनगर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बिना अनुमति के अवकाश पर रहने पर चिकित्सालय के सीएमएस को प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने निर्देश दिए कि सीएमएस एवं अन्य स्टाफ जो उपस्थित नहीं है, उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आम जनमानस द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि चिकित्सक बाहर से दवाई और जांच लिख रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने शिकायतों की जांच के निर्देश तहसीलदार विकास नगर को देते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दवाई के काउंटर पर भीड़ को देखते हुए चिकित्सालय में दवाई काउंटर बनाने के निर्देश दिए। मरीजों द्वारा शिकायत की गई कि चिकित्सालय में भोजन नहीं मिलता है, जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए चिकित्सालय में अगले माह से मरीजों को चिकित्सालय में भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसएनसीयू के प्रभावी संचालन के लिए मानव श्रम बढ़ाने के अनुमति दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी की दशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सालय में खराब सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश सीएमओ को दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विकास नगर विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, तहसीलदार विकास नगर श्री राजौरी, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की राज्यपाल से मुलाकात

pahaadconnection

राज्यपाल ने की नव वर्ष पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना

pahaadconnection

16 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया

pahaadconnection

Leave a Comment