हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र 58 राजा गार्डन से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने जिला संगठन के मुखिया जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने हेतु अपना आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन अगर मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देता है तो निश्चित ही मेरे द्वारा क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों की जन समस्याओ का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार के द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं यह सर्वविदित है आज हमारी सरकार के द्वारा चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो, हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का काम हो,चाहे क्षेत्र में भूमिगत गैस लाइन लाना हो, अभी हाल ही में क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ कराना हो एवं लगातार अन्य प्रकार के विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव में सामान्य कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दिए जाने की नीति के अंतर्गत इस बार नगर निगम क्षेत्र से बहुत सारे कार्यकर्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि हरिद्वार नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के प्रति मतदाताओं का विश्वास बढ़ा है और आगामी चुनाव में हरिद्वार नगर निगम में महापौर तथा बोर्ड भारतीय जनता पार्टी का ही रहने वाला है।
पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने के लिये दिया आवेदन
Advertisement
Advertisement
Advertisement