पिथौरागढ़। एसपी श्रीमती रेखा यादव ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थानों में मुकदमों से सम्बन्धित जब्त मालों को विधिवत निस्तारित करें। जिस क्रम में एसएचओ जौलजीबी संजीव कुमार मय पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोगों से संबंधित 06 माल, को न्यायालय डीडीहाट के आदेश पर नष्ट किया है। और थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या मय पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के अंकर्गत अभियोगों से संबंधित 07 माल को न्यायालय डीडीहाट के आदेश पर नष्ट किया गया। यह कदम कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इन मामलों में निस्तारित की गई संपत्तियों में जब्त की गयी अवैध शराब है। यह कार्यवाही न्यायालय द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों और विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार की गई है।
जब्त शराब संबंधी माल का किया विधिवत निस्तारण
Advertisement
Advertisement
Advertisement