Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

Advertisement

देहरादून, 07 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गैल गैस लिमिटेड द्वारा सामुदायिक भवन आजाद कॉलोनी से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कैंट विधानसभा की विधायक श्रीमती सविता कपूर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। उन्होंने कहा की यह अच्छी बात हैं की रैली के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार तिवारी ने बताया कि जागरूकता रैली के अवसर पर स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को याद किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न महिला शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रोत्सहित किया गया। इस अवसर पर बाल संस्कार केंद्र के बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाई गई। साथ ही बच्चों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर बाल संस्कार केंद्र में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षिका जिया गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नूपुर सिंह ने कहा अभिभावकों को बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए आगे आना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर इं. राजीव सेठ, जल कोर, गुंजन गुप्ता, जूही, आशा, संध्या, रंजीत सिमरन आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

pahaadconnection

अराजकता फैलाने वाले उक्रांद से छः साल के लिए निष्कासित : काशी सिंह ऐरी

pahaadconnection

वर्चुअल माध्यम से मसूरी विधानसभा में सदस्यता अभियान की समीक्षा

pahaadconnection

Leave a Comment