Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सोशल मीडिया पर मशहूर होने का शौक युवकों के ले पहुँचा थाने

Advertisement

देहरादून। सोशल मीडिया पर मशहूर होने के शौक ने युवकों को थाने पहुँचा दिया। युवकों ने फालोवर्स बढाने के लिये काले रंग की थार पर, बिना नंबर प्लेट, शीशों पर काली फिल्में लगाकर रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग करते हुए वीडियो अपलोड की थी। वायरल वीडियों का एसएसपी ने स्वतः संज्ञान लेते हुये कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे। पुलिस टीम द्वारा दो युवकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर हिरासत में लेते हुए उनके दोनों वाहनों को सीज कर दिया हैं ,
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ayanajmal-47 नामक आईडी से काले रंग के थार वाहनों से रैश ड्राइविंग, वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाकर स्टंट ड्राइविंग किये जाने की रीलें लगातार वायरल हो रही थी। उक्त थार गाड़ी में आगे गाड़ी का नम्बर नहीं था और पीछे लगी नम्बर प्लेट पर गाड़ी का नंबर UK 07 FM 4441 लिखा था। उक्त वायरल रील्स का स्वत: संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वाहन के चालक के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन स्वामी के विषय में जानकारी की गई तो वाहन का जमालुद्दीन पुत्र नूरुद्दीन निवासी 89 मित्र लोक कॉलोनी के नाम पर रजिस्टर्ड होना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बिंदाल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान उक्त वाहन रोककर चैक किया गया, चैकिंग के दौरान चालक अयान से वाहन के कागज मागे गये तो अयान वाहन के सम्बन्ध में कोई कागज व अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत नही कर पाया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये वाहन को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त उसके साथ ही चल रही एक अन्य थार जिसमें उसका मित्र चला रहा था, जिसके शीशों पर भी काली फिल्म चढी हुई थी को भी चैक किया गया तो उसके चालक हर्ष द्वारा भी वाहन के कागज नहीं दिखाने,नियमों का उल्लंघन करने पर उक्त वाहन को भी सीज किया गया। पूछताछ में अयान द्वारा बताया गया कि हर्ष उसका दोस्त है। अयान तथा हर्ष सोशल मीडिया पर फालोवर्स की संख्या बढाकर मशहूर होना चाहते थे। जिस कारण अयान व हर्ष दोनों थार वाहन से रैश ड्राइविंग तथा स्टंट ड्राइविंग करते हुए शूट करवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते है ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भरत मिलाप कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

pahaadconnection

रसोई गैस धारकों में खुशी! केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी की घोषणा

pahaadconnection

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के प्रशिक्षण में हुआ सम्मान

pahaadconnection

Leave a Comment