Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

तरंग 25 के माध्यम से मनाया जायेगा स्वर्ण जयंती समारोह

Advertisement

देहरादून। अनंत गोपाल संगीत मंच समिति एवं गुरुकुल देहरादून द्वारा तरंग 25 के माध्यम से अनंत गोपाल संगीत मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 22 जून 2025 को देहरादून मे आयोजित किया जाना है। समारोह भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के 50 गौरवशाली वर्षो की यात्रा का प्रतीक होगा।
सन 1975 में श्रीमती चंद्रकांता भटनागर ने नींव रखी एक महान संगीतलय की जिसे नाम दिया गया अनंत गोपाल संगीत मंदिर। क्योंकि संगीत उनके लिए पूजा का ही पर्यायवाची था इसीलिए नाम के आगे मंदिर प्रत्यय को जोड़ा गए। विषम परिस्थितियों में भी ऊर्जावान और संघर्षशील रहना उनका स्वभाव था ।यही ऊर्जा वो अपने आस पास की हर नारी और बच्चों में देखती जिन्हें देने के लिए उनके पास था संगीत,संस्कार और अनंत प्रेम। यह वो समय था जब संगीत और नृत्य का समाज में वो स्थान नहीं था जो आज है,कला और कलाकार की पारखी श्रीमती चंद्रकांता ने अनेकों स्किल्ड बच्चों को न केवल सेवा भाव से संगीत सीखकर एक उद्यमान भविष्य दिया बल्कि स्वयं की तरह उन्हें भी स्वतंत्र स्वाबलंबी वा आत्मनिर्भर बनाया। जीवन के अनेक उतार चढ़ाव के मध्य संगीत के प्रति निष्ठा अनुशासन और लगन रखने वाली चंद्रकांता जी का सन 2005 में निधन हुआ।जीवन के अंतिम चारों में भी उनका संगीत और संगीत शिक्षण उनका उद्देश्य बना रहा। 2005 में अपनी संगीत की विरासत अपनी पौत्री श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव को सौंप उन्होंने जीवन से विदा लिया। श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर उनकी इस धरोहर को संभाला। उद्देश्य भी वही, संकल्प भी वही और प्रेम भी वही।श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत में संस्था में लगभग 100 से भी अधिक विद्यार्थी संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कुछ के लिए यह अध्यात्म है, कुछ के लिए मात्र एक रुचि ,तो कुछ के लिए उनका आने वाला कल। यह वृक्ष जिसका बीज स्वर्गीय चंद्रकांता भटनागर ने बोया आज एक स्वस्थ समृद्ध वृक्ष बन चुका है जिससे आज भी उसी प्रेम और संस्कार से सीचा जा रहा है। साल देर साल वृक्ष और मजबूत होता जा रहा है और अपनी निर्मल छांव में अनेकों विद्यार्थियों को शरण दे रहा है। गत कुछ वर्षो से संगीत के छात्रों की प्रतिभा को जन जन तक पहुंचाने के वार्षिक तरंग कार्यक्रम आरम्भ किया गया। दिनांक 22-6-2025 रविवार को श्री गुरुराम राय मैडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम पटेल नगर देहरादून मे सांय 5 बजे से संस्था का संगीतमय कार्यक्रम तरंग -25 आयोजित होगा। तरंग 2025 गोपाल संगीत मंच के 50 सालो के गौरवशाली वर्षो के कुछ अनमोल मोतियों की एक माल है इसमें संस्था के सौ से अधिक छात्रों की संतवाणी, नाद ब्रह्मा, ताल तंत्र, सुर सृजन, आदियोगी आदि संगीतमय प्रस्तुतिया होंगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड श्रीमती ऋतू खंडूरी, अति विशिष्ट अथिति, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, राजपुर विधायक खज़ादास, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल होंगे। प्रेस वार्ता मे संस्था के प्रबंधक नरेश भटनागर, अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी, प्रचार मंत्री अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष ध्रुव भटनागर उपाध्य्क्ष डॉ यश श्रीवास्तव, व हितेश चौधरी, वंदना भाटिया, तरुणा चमोला, उदय, दीप्ति, मनीषा, गुडविल, सापेक्ष, ग्लैडविल, आर्यन, शिवांश, मुस्कान, दिशा, मंजप, मेघा, पावनी, मनमीत, वंशिका, आकांशा, मंजप आदि सम्मलित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सर्दियों में दही खाने के होते हैं बहुत सारे फायदे।

pahaadconnection

आरक्षी शाहनवाज़ अहमद ने किया रक्तदान

pahaadconnection

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 285 रुपये और चांदी 620 रुपये फिसले

pahaadconnection

Leave a Comment