Pahaad Connection
उत्तराखंड

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (नमामि गंगे) के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisement

बागेश्वर
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (नमामि गंगे) के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कियें रहें है। इसी कडी में  मंगलवार को ओपन पुरुष /महिला मैराथन (क्रांस कन्ट्री दौड) आयोजित हुई, जिसे मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन व खेल अधिकारी सीएल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

ओपन पुरुष वर्ग में राहुल सिंह रावत, मोहित कुमार, व मुकेष शर्मा , तथा ओपन महिला वर्ग में सुहानी, निर्मला परिहार तथा विशाखा शाह क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें, जिन्हें 03 हजार, 02 हजार व 01 हजार की नगद धनराषि देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

वहीं इंदौर स्टेडियम में योग प्रशिक्षण केवलानंद जोशी व जसवंत सिंह द्वारा योग साधको को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, मकरासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन, हास्यासन सहित कपाल- भांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायामों की क्रियाए  करायी गयी।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रणजीत सेठ, क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा, यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र गुप्ता,डॉ. बेला मेहर षाह, डॉ. ऐजल पटेल सहित खिलाडी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

निवेशकों को किया समिट के लिए आमंत्रित

pahaadconnection

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment