Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेशराजनीति

महाराष्ट्र पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान – कहा मरे हुए मुसलमानों को भी उठायो, तभी मोदी हारेंगे

महाराष्ट्र
Advertisement

महाराष्ट्र में विधानसभा की दो सीटें पुणे की कस्बा और पिंपरी चिंचवाड़ की चिंचवड़ सीट के लिए 26 फरवरी को उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए प्रचार का आज आखरी दिन है। इस चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्षद उस्मान हिरोली के एक बयान दिया जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उस्मान हिरोली ने कहा कि, ‘मुस्लिम जहां भी हों, सऊदी, दुबई या फिर कुवैत में हों, उन्हें यहां बुलाकर वोट जरूर कराएं। मरे हुए मुसलमानों को भी उठायो, तभी पीएम मोदी और आरएसएस को हराया जा सकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी को तब तक नहीं हराया जा सकता जब तक मुस्लिम बड़ी संख्या में वोट नहीं करते। एनसीपी की अल्पसंख्यक सभा में कांग्रेस नेता ने यह बयान दिया। वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है वह घातक है।

पीएम मोदी पर पहले दिया विवादित बयान, अब दी सफाई

Advertisement

हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो उस्मान हिरोली ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पुणे के कस्बा इलाके के करीब 1500 लड़के-लड़कियां सऊदी, दुबई और कुवैत में हैं। उन्हें वोटिंग के लिए बुलाओ, मैंने यही कहा था। यहां इन लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मैंने यह बयान इसलिए दिया है कि वे मतदान के दिन यहां मौजूद रहेंगे और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। मेरा मकसद वोट प्रतिशत बढ़ाना है, क्या मैंने कुछ गलत किया? उस्मान हिरोली ने आगे कहा कि मेरे पूरे बयान का मतलब और मकसद सिर्फ लोकतांत्रिक अधिकार और लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करना है और कोई मकसद नहीं है। जिहाद का आरोप लगाना बिल्कुल ठिक नहीं है। जिहाद के आरोप हम मुसलमान कब तक सहते रहेंगे? क्या चित्रा वाला जिहाद का मतलब भी जानती है? बता दें कि बीजेपी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने उस्मान हिरोली के इस बयान को जेहादी मानसिकता की उपज बताया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

WHOअक्टूबर में कोविड पीक प्रोजेक्ट करता है, यूक्रेन में पोलियो की चिंता का हवाला देता है

pahaadconnection

अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए गंभीरता से कार्य करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

pahaadconnection

हरीश रावत बोले : कोई चिंता की आवश्यकता नहीं

pahaadconnection

Leave a Comment