Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

Advertisement

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आईएसबीटी-चन्द्रबनी चौक-मौहब्बेवाला-ट्रांस्पोर्ट नगर, परेड ग्राउण्ड-दून हॉस्पिटल-छप्पनभोग-हरिद्वार रोड-आराघर-रिस्पना-मियावाला आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम ने 45 चालान करते हुए रुपए 27750 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 31 चालान करते हुए, रुपए 13500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 12 चालान करते हुए रुपए 6000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे। अतिक्रमण मुक्त अभियान के प्रारंभ 13 जनवरी 2024 से अब तक नगर निगम, पुलिस एवं आरटीओ द्वारा लगभग 4749 चालान किये जिनमें धनराशि रू0 1272150 वसूली गई।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में कार्य करें : डीएम

pahaadconnection

ग्राउंड जीरो पर जाकर योजना की हकीकत परखें अधिकारी : सुश्री हेकाली झिमोमी

pahaadconnection

 जनहित में जरूरत पड़ी तो सरकार कठोर फैसले लेने से पीछे नही हटेगी : सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment