Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यउत्तराखंड

नदी का पुश्ता धसने से 5 मकान क्षतिग्रस्त, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Advertisement

देहरादून । नेहरु कोलोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी का पुश्ता ढहने से 05 मकान क्षतिग्रस्त हो गये, हाई अलर्ट पर रहते हुये दून पुलिस ने तत्काल 05 मकानों तथा आस पास के घरों को खाली कराया और बारिश में क्षतिग्रस्त हुए 01 घर मे फॅसे 05 व्यक्तियों को तेज बारिश के बीच रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। भारी बारिश के बीच पुलिस द्वारा पूरी रात नदी, नालों के किनारे भ्रमणशील रहकर लोगो को सचेत करते हुए संवेदनशील स्थानों से लोगो को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह हर स्थिति पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लगातार हो गई भारी बारिश के बीच एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं हर स्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए दून पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है, सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ पुलिस कर्मियों को 24 घंटे तैयारी की हालत में रखने तथा भारी बारिश के कारण लगातार नदी, नालों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत करते हुए संवेदनशील स्थानों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
देर रात्रि में थाना नेहरू कॉलोनी को दीपनगर रिस्पना नदी के किनारे का पुश्ता धसने तथा उससे कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर नदी का पुश्ता धसने से 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनमे से एक मकान के अंदर चार-पांच लोग फंस गये थे। उक्त सभी मकानों में जाने का रास्ता नदी के किनारे के पुश्ते से ही था। पुलिस द्वारा भारी बारिश के बीच तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए क्षतिग्रस्त मकान के पीछे की दीवार को तोड़कर मकान में फॅसे पांचों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों के आसपास के मकानों को भी खाली करा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसके अतिरिक्त प्रेमनगर क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से नंदा की चौकी में नदी किनारे झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों को भी पुलिस द्वारा रात्रि में गुप्त स्थान से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। दून पुलिस द्वारा लगातार हर स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा नदी, नालों के किनारे भ्रमणशील रहते हुए लोगों को लाउड हेलरों के माध्यम से सचेत किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

मनुष्य को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते है श्रीमद् भागवत कथा के प्रेरक आख्यान

pahaadconnection

राज्यपाल ने किया ईआरपी पोर्टल का उद्घाटन

pahaadconnection

Leave a Comment