Pahaad Connection
खेल

CWG २०२२ – 22 गोल्ड के साथ 61 मेडल आये भारत की झोली में

Advertisement

28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन हुआ और 29 जुलाई से एथलीट्स के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. हालांकि खेलों के पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला लेकिन दूसरे दिन संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में रजत पजक जीतकर भारत के लिए बर्मिंघम में पहला पदक जीता. उसके बाद शाम होते होते मीराबाई चानू ने गोल्ड जीतकर देश को पहले स्वर्ण दिलाया. पहले दिन भारत ने तीन पदक जीते जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल था. उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और खेलों में 61 मेडल जीत कर गोल्ड कोस्ट में जीते गए पदकों की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम का आखिरी पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के सफर का अंत हो चुका है। भारत ने पदक तालिका (Medal tally) में चौथे स्थान पर रहते हुए इन राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अभियान खत्म किया। भारत ने इन खेलों में 22 गोल्ड के साथ कुल 61 मेडल जीते। भारत से ऊपर इस टैली में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा रहे। भारत के लिए यह प्रदर्शन शानदार है क्योंकि इस बार के खेलों में निशानेबाजी (शूटिंग) शामिल नहीं था। 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भारत ने शूटिंग के साथ 66 मेडल जीते थे। उस लिहाज से यह प्रदर्शन लाजवाब है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Asia Cup 2022: जाने टीम इंडिया का अब किसके साथ है अगला मैच, कब कहा किसके साथ ।

pahaadconnection

नीरज चोपड़ा, डायमंड लीग : ‘गोल्डन बॉय’ ने कमबैक में रचा इतिहास

pahaadconnection

पुलिस महानिदेशक ने दी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

pahaadconnection

Leave a Comment