Pahaad Connection
खेल

Asia Cup 2022: जाने टीम इंडिया का अब किसके साथ है अगला मैच, कब कहा किसके साथ ।

Advertisement

Asia Cup 2022 की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में  पकिस्तान और इंडिया के मैच लोगो ने काफी आनंद उठाया। लेकिन अब भारत का अगला मैच hong kong के साथ है। ऐसे में एशिया कप ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान के साथ हॉन्ग कॉन्ग की टीम भी शामिल है।

हम सब ने देखा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। जिसके बाद से टीम इंडिया अपना अगला मैच जो हॉन्ग कॉन्ग के साथ होने वाला है उसके लिए त्यारी करती नजर आ रही है।
बता दे आपको ये मैच भी उसी स्टेडियम में हो रहा है जहा भारत पाकिस्तान का मैच हुआ था।

Advertisement

भारत का अगला मैच भी यूएई की धरती पर होगा, जहा टीम इंडिया के साथ हॉन्ग कॉन्ग की टीम टकरायेग। इस स्टेडियम में अबतक 16 इंटरनेशनल मची में से 15 मैच चेंज करने वाली टीम ही जीती है।
लेकिन भारत और हॉन्ग कॉन्ग मैच में ऐसा नहीं होने वाला है, क्युकी दोनो ही टीम काफी मजबूत है और किसी भी परिस्थिति में जीतना जानती है।

ये मैच 31 अगस्त 2022 को शाम 7:30 बजे  star sports के अलग अलग चैनल  पर स्ट्रीमिंग होगा, इसके साथ साथ आप इसे दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर भी देख सकते है। और तो और ये disney hotstar apo पर भी देख सकते है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रस्तावित राष्ट्रीय क्रिकेट पैरा प्रतियोगिता के लिये चयन ट्रायल सम्पन्न

pahaadconnection

मास्टरकार्ड बना BCCI का नया टाइटल स्पॉंसर, PAYTM की हो गयी छुट्टी

pahaadconnection

बचपन में हुई एक घटना के बाद द्रविड़ ने ठान लिया था की अब दुनिया जानेगी मेरा नाम

pahaadconnection

Leave a Comment