Pahaad Connection
Breaking News
जीवनशैली

पेनकार्ड के बाद अब आईआरसीटी अकाउंट भी आधार से लिंक हो सकता है, इसके लिए आसान तरीका जानिए क्या है

Advertisement

जिस तरह पेनकार्ड लिंक हो सकता है ईसी तरह आईआरसीटी अकाउंट लिंक हो सकता है। खास तौर पर आईआरसीटी अकाउंट से टिकट ट्रेन की बुकींग होती है। रेलवे ने हाल ही में लिमिट बढ़ाकर 12 टिकट की करदी है लेकिन आप 12 से भी ज्यादा टिकट भी बुक कर सकते हो जिसके लिए आपको आईआरसीटीसी का अकाउंट और आधार दोनों को लिंक करना पहले जरूरी है। ऑनलाइन यह लिंक हो सकता है जिसके लिए आपको कुछ 5-स्टेप को फॉलो करना जरूरी है।
आईआरसीटीसी में अब यह सवलत भी दे रहे हैं जिसमें 12 की जगह 24 टिकट बुक कर पाओगे इसके लिए आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। सबसे पहले आईआरसीटीसी रेल की ऑनलाइन ऐप पर जाना है और माय प्रोफाइल में जाते ही लिंक और आधार पर आपको जाना है और अपना नाम और आधार नंबर फिल करना है। पहले जरूरी है चेक बॉक्स को सिलेक्ट करते ही सेंड ओटीपी ऑप्शन आएगा और यह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा रजिस्टर करते ही आधार केवाईसी अपडेट हो जाएगा और हर महीने आप 12 की जगह उससे भी डबल टिकट बुक कर सकते हो और आसानी से पूरे देश भर में घुम सकते हो। यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध की जा रही है लोगों को यह सब मिले इस हिसाब से यह सुविधा को बढ़ाया गया है और अच्छी तरह से आप इसका इस्तेमाल आधार से जुड़ने के बाद कर सकते हैं। अधरवाइज आपकी ज्यादातर 12 यानी की इतनी टिकट काफी रहती है लेकिन कई बार ज्यादा टिकट बुक करानी है तो यह तरीका काम आ सकता है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चार धाम यात्रा :दो लाख से ऊपर हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, होटल भी 15 से 20 प्रतिशत बुक

pahaadconnection

डीसीपी दीक्षा शर्मा ने इंडियन वैद्य के आगामी हेम्प एक्सपो 2023 के लिए शुभकामना दी

pahaadconnection

अगर आप वजन को कम करना हैं तो इन चीजों को डायट में करें शामिल

pahaadconnection

Leave a Comment