Pahaad Connection
सोशल वायरल

फिल्म ब्रह्मास्त्र लाइगर के बाद एक और बड़ा नुकसान साबित हो सकती है

Advertisement

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ लाइगर के बाद एक और बड़ा नुकसान साबित हो सकती है. दुनियाभर में करीब 8 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की पहले दिन की कमाई स्केल के हिसाब से बहुत कम है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ ब्रह्मास्त्र ने देसी बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ (सभी भाषाओं को मिलाकर) कमाई की है. इसमें हिंदी का कंट्रीब्यूशन सबसे ज्यादा बताया जा रहा है. दक्षिण में तेलुगु को छोड़कर अन्य भाषाओं का फर्स्ट डे कलेक्शन ने अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया. यहां तक कि जूनियर एनटीआर और राजमौली एंड टीम के हाथ लगाने के बावजूद तेलुगु सर्किट में भी कमाई बहुत उल्लेखनीय तो नहीं है मगर हिंदी इंडस्ट्री से आई फिल्म के लिहाज से इसे बेहतर कहा जा सकाता है. ब्रह्मास्त्र ने तेलंगाना और आंध्र में करीब 5 करोड़ के आसपास कमाई की है.

ब्रह्मास्त्र 400 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है. बजट के मुकाबले कमाई नाकाफी कही जाएगी. दूसरे दिन भी फिल्म के बिजनेस में हल्का ग्रोथ नजर आ रहा है. दूसरे दिन यानी शनिवार के लिए करीब 20 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है. पहले दिन के लिए 18 करोड़ से कुछ ज्यादा की एडवांस बुकिंग हुई थी. अर्ली इस्टीमेट्स में माना जा रहा कि दूसरे दिन का कलेक्शन भी 37 से 42 करोड़ के बीच या उससे कुछ ज्यादा ही रह सकता है. यह तय है कि वीकएंड में फिल्म बहुत आसानी से 100 करोड़ का बिजनेस कर ले जाएगी. निर्माताओं की दिक्कत यह है कि 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने के बावजूद फिल्म कारोबारी फ्रंट पर कई लिहाज से कमजोर ही नजर आ रही है. यह दूसरी बात है कि ब्रह्मास्त्र के लिए करण जौहर ने हिंदी पट्टी में अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए ‘खुल्ला खेल फरुक्खाबादी’ कर ही दिया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

विदेशी मीडिया नहीं तय करेगा भारत की दिशा-दशा अनुराग ठाकुर

pahaadconnection

जान्हवी कपूर की सर्वाइवल ड्रामा ‘मिली’ नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड चार्ट में सबसे ऊपर

pahaadconnection

वोडाफोन आइडिया ने चीनी कंपनी जेडटीई को करीब 200 करोड़ रुपये का नेटवर्क गियर ऑर्डर दिया

pahaadconnection

Leave a Comment