Pahaad Connection
उत्तराखंड

 श्री केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर फंसे पर्यटक रेस्क्यू, एक की मौत

Advertisement

देहरादून/रुद्रप्रयाग ।

उत्तराखंड के केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए पश्चिम बंगाल के 10 सदस्यीय पर्यटक (टूरिस्ट) दल के 02 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर चलने में असमर्थ होकर ट्रैक में ही सोमवार शाम फंस गए। सूचना पर पहुंचे राज्य आपदा मोचन बल
(एसडीआरएफ) की रेस्क्यू टीम ने इनमें से एक को जीवित और दूसरे को मृत अवस्था में रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे पहुंचाया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने मंगलवार को बताया कि टूरिस्ट दल के कुल दस सदस्यों में से 08 लोग पोर्टरों सहित वापिस लौट आये थे, जबकि दो वहीं फंस गए। इस सूचना पर एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उक्त ट्रेक पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्च तुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों टूरिस्ट को ढूंढ निकाला गया।

Advertisement

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोनों पर्यटकों में एक की मृत्यु हो गयी थी, जबकि दूसरे का स्वास्थ्य खराब था। टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए श्री केदारनाथ पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्रीमती नेगी ने बताया कि रेस्क्यू किये गए व्यक्ति का नाम विक्रम मजूमदार पुत्र बिमान मजूमदार, आयु 38 वर्ष, निवासी 24 परगना, पश्चिम बंगाल है। जबकि आलोक विश्वास पुत्र बाबुल विश्वास, आयु 34 वर्ष, सगुना, पश्चिम बंगाल का मृत शरीर बरामद हुआ है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

17वें दिन सुरंग से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक

pahaadconnection

गर्भवती में एनीमिया का बढ़ रहा प्रकोपः डॉ. सुजाता संजय

pahaadconnection

भजपा राज में किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान : जोगेन्द्र सिंह

pahaadconnection

Leave a Comment