Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

 तारों की छांव में हुई परिक्रमा

Advertisement

 देहरादून ।

महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में आज कार्तिक मास की खट्टा नवमी की पावन तिथि को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि आज प्रातः भोर में तारों की छांव में सभी श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां प्रभु के विग्रहो को पवित्र गंगाजल इत्यादि से स्नान ध्यान करवा उनकी पूजा अर्चना की। इसके पश्चात सजे हुए रथ में तुलसा महारानी जी संग लड्डू गोपाल जी को विराजमान किया गया।

Advertisement

साथ ही साथ पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात ढोल नगाड़ा बैंड बाजे की धुन पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर मुख्य द्वार से परिक्रमा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई। परिक्रमा मंदिर से प्रारंभ होकर झंडे जी, झंडे जी बाजार में राधे कृष्ण मंदिर, तिलक रोड पर मां शाकुंभरी देवी मंदिर, साईं मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर, हनुमान चौक से राजा रोड में मां भद्रकाली जी के मंदिर से होते हुए बाबूगंज, लखीबाग पुलिस चौकी के सामने से सहारनपुर चौक की ओर चलते हुए मंदिर में पहुंची। जहां जोरदार आतिशबाजी और नृत्य किए गए। अंत में आरती की गई।

मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना की। उनको सिंघाड़े, मूली, आवले, रेवरी, गजक, मूंगफली भेंट कर अपनी-अपनी इच्छा अनुसार आज 5,11,21, 108 परिक्रमा करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, आचार्य भारत भूषण भट्टाचार्य, आशीष उनियाल, कांता अग्रवाल, संगीता गुप्ता, मुन्नी देवी, नवीन गुप्ता, राजेंद्र आनंद, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, प्रदीप गोयल, दीपक मित्तल, कान्हा मित्तल, अनिल गोयल, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड को संवारने का काम कर रही डबल इंजन की सरकार : नरेश बंसल

pahaadconnection

सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

pahaadconnection

नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दून पुलिस सख्त

pahaadconnection

Leave a Comment