Pahaad Connection
उत्तराखंड

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

Advertisement

देहरादून।

श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल एवं प्रथम स्वास फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में आज मंदिर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों संख्या में लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया. आज प्रातः से ही मंदिर में लाभार्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था, जो लगातार 2:00 बजे तक बढ़ता चला गया. इस शिविर में 429 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाकर इस शिविर का लाभ उठाया. शिविर का आयोजन लगभग 4:00 बजे तक चलता रहा. महंत इंद्रेश अस्पताल के लगभग 12 चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण किया. जिसमें जगत बंधु सेवा ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा. शिविर में चिकित्सिय परामर्श के आधार पर हजारों रुपए की दवाइयां भी निशुल्क लाभार्थियों को प्रदान की गई

Advertisement

. शिविर में लगभग तीस मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन महंत इंद्रेश अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे, ऐसा परामर्श शिविर में आए चिकित्सकों ने मरीजों को दिया. इसमें ऑपरेशन व रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क होगी.
इससे पूर्व आज प्रातः में अशोक वर्मा, दिगंबर भागवत पुरी, दिनेश बर्थवाल, डॉ मुकुल शर्मा, विशंभर बजाज, अनामिका, जिंदल कुमार गर्ग, विक्की गोयल आदि ने भगवान पृथ्वीनाथ महादेव जी के दर्शन कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
अशोक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देवस्थान में इस प्रकार के लगने वाले शिविर में मरीजों को शीघ्र ही लाभ प्राप्त होता है. क्योंकि यहां दवा के साथ ही साथ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद अर्थात दुआ भी प्राप्त होती है. इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए.

Advertisement

कैंप में महापौर सुनील उनियाल गामा ने अपना बीपी आदि चिकित्सक से चेक करवाया.
जनपद देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, केंट विधायिका श्रीमती सविता कपूर के साथ ही अजय सिंघल, पार्षद विमला गॉड, पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता, श्री श्याम सेवा मंडल से हरि भाई, श्री श्याम प्रेमी से दीपक गर्ग, डॉक्टर सोनिया आनंद, सुनील अग्रवाल, शरद नागलिया, अनिल वर्मा, महाकाल के भक्तों से अंकुर जैन, दीपक जेट्टी, महाकाल के दीवाने से रोशन राणा और बाबा बालक नाथ आयोजन समिति से महेंद्र बाबा , नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से अरुण शर्मा, राजीव जयसवाल अग्रवाल, समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री फतेह चंद गर्ग; महिला अध्यक्षा रितु गोयल, श्री राम लीला कला समिति से राकेश महेंद्रु, सोम प्रकाश शर्मा, ममता अग्रवाल ने भी शिविर में पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं लाभार्थियों को दी. इन सभी का पटका , प्रतीक चिन्ह और एक पौधा भेंटकर स्वागत भी किया गया.

कार्यक्रम में दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, आचार्य भारत भूषण भट्ट,अनामिका जिंदल, बबीता गुप्ता,इंदु शर्मा, भक्ति कपूर,प्रीति गुप्ता, निशा शर्मा, शशि गर्ग, आदित्य अग्रवाल, विकी गोयल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, राकेश मित्तल, अंकुर जैन, दीपक जेटी, रविंद्र रस्तोगी, कान्हा मित्तल, हर्ष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, फतेह चंद गर्ग, सुनील अग्रवाल, डॉक्टर सोनिया आनंद, अनिल वर्मा, अजय गोयल, प्रमोद गुप्ता, शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सतपति, मनोज गोयल, शरद नगरिया, रितु गोयल, विवेक मोहन श्रीवास्तव, रवि शरण श्रीवास्तव, अनुराग अग्रवाल, ललित शर्मा, सुनील गोयल, विजय गुप्ता, मान कौल, निमिश, नीरा, सुमन पाण्डे, रीता कपूर, अरुण, सुमन जैन, अमिता, विनीत, मुकुल शर्मा आदि उपस्थित रहे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मोदी सरकार का उत्तराखण्ड को एक और तोहफा

pahaadconnection

कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद : चौहान

pahaadconnection

राम भजन के साथ सचिवालय में हुआ बैठक का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment