देहरादून। डिपार्टमेंटल क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रथम डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग के विजेता ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम ने आज खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य से शिष्टाचार भेंट कर प्रतियोगिता के आयोजन में उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने पावर पैंथर्स की टीम को प्रथम डीपीएल कप जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही श्रीमती रेखा आर्य ने यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में उनके स्तर से हर संभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम के सदस्यों ने खेल मंत्री को भरोसा दिलाया कि वे उत्तराखंड की नई पीढ़ी को खेलों के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने एवं छिपी हुई प्रतिभाओं को तराशने में खेल विभाग का हर संभव सहयोग करेंगे। खेल मंत्री से भेंट करने वालों में ऊर्जा पावर पैंथर्स क्रिकेट टीम के कप्तान किरण सिंह, विमल डबराल, मुकेश कुमार, दीपक मधवाल, गौरव घिल्डियाल दारा, रवि बृजमोहन आदि शामिल थे।
ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम ने की खेल मंत्री से मुलाकात
Advertisement
Advertisement
Advertisement