बता दें कि सेल्फी, ड्राइविंग लाइसेंस का ही हिंदी रीमेक है जो कि एक मलयालम फिल्म है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और अक्षय कुमार को आइकॉनिक गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के नए वर्जन पर थिरकते भी देखा जा सकता है।
वीकेंड पर सेल्फी का कलेक्शन
पहले दिन फुस्स होने के बाद फिल्म शनिवार को 1.83 करोड़ की कमाई कर पाई वहीं संडे को फिल्म के खाते में सिर्फ 1.97 करोड़ ही आ पाए। अपने तीन दिन के ओवरआल कलेक्शन में फिल्म महज 5.04 करोड़ की कमाई करके सक्सेज के पायदान में एकदम नीचे आ गई है। यह शायद पहली फिल्म है जो इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर गिरी है। ये सबूत है कि फिल्म ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचने में बुरी तरह नाकाम रही। ये फिल्म अक्षय कुमार की इस साल पहली रिलीज थी वहीं, बात करें साल 2022 की तो अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु, ‘रक्षा बंधन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी।