Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यउत्तराखंडराजनीति

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री
Advertisement

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश में “ऋषिकेश से चारधाम यात्रा – 2023” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने #CharDhamYarta पर जा रहे श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं यात्रा हेतु श्रद्धालुओं से भरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने चारधाम यात्रा हेतु आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा केदार, बदरी विशाल, माँ गंगोत्री और माँ यमनोत्री से प्रार्थना करता हूँ कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सकुशल संपन्न हो।

उन्होंने कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड राज्य के लिए एक उत्सव है। उन्होंने कहा देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखण्ड आते हैं।

Advertisement

इससे राज्य में रोजगार के कई अवसर पैदा होते हैं। इस वर्ष अभी तक लगभग 16 लाख लोगों द्वारा यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। इस दौरान हंस फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज, श्रीमती माता मंगला, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ,श्री सुबोध उनियाल, श्री चंदन राम दास व मेयर श्रीमती अनिता ममगाई एवं विभिन्न राज्यों से चार धाम हेतु आए श्रद्धालु एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

pahaadconnection

नाना पाटेकर लंबे समय के बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे

pahaadconnection

एसपी उत्तरकाशी ने किया सीमांत क्षेत्र हर्षिल का दौरा

pahaadconnection

Leave a Comment