Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Advertisement

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन- जिन क्षेत्र में स्पाॅट पर सुधारीकरण हेतु सुझाव प्राप्त हुए हैं उनको त्वरित गति से क्रियान्वयन करें। साथ ही जिन स्थानों पर सड़क सुरक्षा के लिहाज से लाईट लगाई जानी ऐसे कार्य एमडीडीए तथा जिन स्थानों पर लाईटें ठीक की जाने कार्य करने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पुराने ब्लैक स्पाॅट के सुरधारीकरण की वर्तमान स्थिति तथा नए ब्लैक स्पाॅट का चिन्हिकरण कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हो। पुलिस विभाग को पहाड़ी क्षेत्रों में एल्कोमीटर भेजे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों सड़क सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए सड़क सुरक्षा में सुधारीकरण कार्यों को छोटे कार्यों को त्वरित करें तथा जिन कार्यों पर शासन स्तर से कार्य होेना के प्रस्ताव शासन को भेजें। उन्होंने स्कूल कालेज में जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही पुलिस एवं आरटीओ को ओवर स्पीड एवं रफ ड्राविंग, ओवर लोडिंग पर नियमित कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि माह मई एवं जून में ओवर स्पीड पर 6 हजार चालान किये गए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा हेतु नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में अधि.अभि. लोनिवि प्रवीण कुमार,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री विराटिया, एनएच, एमडीडीए, पुलिस, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बागेश्वर उप चुनाव मे रिकार्ड जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे आंकड़े

pahaadconnection

प्रधानमंत्री वाराणसी में रखेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला

pahaadconnection

मुख्य सचिव ने दी इंटिग्रेटेड प्लान के साथ कार्य करने की कड़ी हिदायत

pahaadconnection

Leave a Comment