Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडज्योतिष

आपदाओ की शांति के लिए सामूहिक रुद्राभिषेक

Advertisement

देहरादून, 15 जुलाई। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में आज प्रातः भोर में सावन मास शिवरात्रि को सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। आज प्रातः भोर में सेवादार व श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल, व दूध, दही, घी, पंचामृत इत्यादि से रुद्री जी के वैदिक पाठो के मंत्रोचार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक प्रारंभ किया गया और प्रभु को फल-फूल बिल्वपत्र, पुष्प, पुष्प माला, मिष्ठान इत्यादि अर्पित की गई। बीच में बम-बम भोले के जोरदार जयघोष से समस्त वातावरण शिवमय हो गया। अंत में अपने देश में आ रही भयानक आपदाओं की शांति और जनजीवन सामान्य होने की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। आरती के पश्चात सभी को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।गत रात्रि से ही हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर कांवड़ियों ने श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में पहुंचने लगे थे, जिन्होंने रात्रि में मंदिर में विश्राम किया। सेवा दल द्वारा उनके लिए चाय पान की व्यवस्था की गई। प्रातः भोर में हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल आदि से बोल बम-बम बोले के जोरदार जयघोष के साथ  श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल आदि से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की। कांवड़ियों ने बोल बम के जोरदार की जयघोष के साथ मंदिर की परिक्रमा की। दिन में लंबी-लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए होने के कारण सेवादल के लगभग सभी सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी। कावड़ियों के लिए अलग से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई थी। आने का अलग और जाने के लिए दूसरे मार्ग का प्रयोग किया गया। आज सायंकाल मे ड्राई फ्रूट से काजू बादाम अखरोट पिस्ता किशमिश आदि से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात सामूहिक आरती की गई। शृंगार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की देर रात  भीड़ लगी रही। सभी को प्रसाद भी वितरित किया। सभी को सायंकालीन आरती के पश्चात मखानों से बनी खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, दिलीप सैनी, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, महाकाल सामाजिक संस्था के रोशन राणा, राजकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, सोहन लाल गर्ग, प्रदीप गोयल, कान्हा मित्तल, दीपक मित्तल, अभिषेक शर्मा, दीपक गर्ग, अमित तायल, योगेश गुप्ता, अनिल गोयल, दीपक मित्तल आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

pahaadconnection

निकाय चुनावों में देरी के आरोपों पर पलटवार

pahaadconnection

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए करें इन फलों का सेवन

pahaadconnection

Leave a Comment