Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

26 जुलाई को आयोजित होगा शौर्य दिवस

Advertisement

देहरादून, 19 जुलाई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में (कारगिल दिवस) शौर्य दिवस मनाए जाने हेतु विभिन्न तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय ऋषिपर्णा सभागार में रेखीय विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को 26 जुलाई 2023 को शौर्य दिवस के अवसर पर विभिन्न व्यवस्था यथा आमंत्रति अतिथियों के लिए जलपान, लाने-ले-जाने, आयोजन स्थल पर टैन्ट, बैठने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था तथा कार्यक्रम के दौरान यातायात प्लान आदि बनाने के निर्देश दिए। नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। संस्कृतिक विभाग को शौर्य दिवस के अवसर पर देशभक्ति एवं वीरगाथाओं के गीत एवं  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम में उनके विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली व्यवस्थाओं को समय से करने के निर्देश दिए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शौर्य दिवस के अवसर पर  प्रातः 10 बजे से गांधी पार्क में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। कहा कि शौर्य दिवस के पूर्व संध्या पर जूनियर एंव सीनियर वर्ग के छात्रों की पेंटिग एंव निबंध प्रतियोगित आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रथम तीन विजेताओ को 26 जुलाई 2023 को शौर्य दिवस के अवसर पर मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी  द्वारा सम्मानित किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 एस. के. बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैफ्टिनेन्ट कर्नल जी.एस. चन्द, अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी. नेगी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार सिंह, जयकृत कठैत सहित नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ी तिरंगा पदयात्रा

pahaadconnection

बदमाशो के लिये सख्त, तो आमजन के लिये मित्र भी हैं दून पुलिस

pahaadconnection

अचानक बजरंग सेतु पहुंचे सतपाल महाराज

pahaadconnection

Leave a Comment