Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

6 अगस्त को आयोजित होंगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक

Advertisement

देहरादून, 28 जुलाई। उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित उत्तराखण्ड यात्रा की तैयारियों पर विचार-विमर्श के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 6 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में अपराह्र 12ः00 बजे से पार्टी के समस्त पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, विधायक प्रत्याशी 2022, एआईसीसी सदस्य, राजनैतिक मामले समिति के सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला, महानगर अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आहुत की गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शीघ्र ही उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य का दौरा करेंगे। इसी संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 6 अगस्त को बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में राहुल गांधी के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों तथा यात्रा का रूट एवं उसमें उठाये जाने वाले मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी तथा कांग्रेस जनों के सुझाव लिये जायेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पॉप स्टार रिहाना एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं

pahaadconnection

“बैटल ऑफ़ माइंड्स” क्विज़ प्रतियोगिता का क्वार्टर फ़ाइनल

pahaadconnection

गंगोत्री में पुरोहित समाज ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती को किया सम्मानित

pahaadconnection

Leave a Comment