Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

स्ट्रांग रूम में 24 घंटे तैनात रहनी चाहिए पुलिस सुरक्षा बल

Advertisement

बागेश्वर 19 अगस्त। विधानसभा  उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सकुषल संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक राजेष कुमार ने डिग्री कॉलेज पहुंचकर स्टॉग रूम, मतगणना स्थल के साथ ही वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली। प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन से जुडी सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाय। उन्होंने विद्युत संयोजन मे विशेष सर्तकता बरते हुए विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में 24 घंटे पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहनी चाहिए और अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण अद्यतन एवं क्रियाशील अवस्था में हो इसका विषेश ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखते हुए उनकी विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाए और सभी गतिविधियों को रिकार्ड किया जाए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को चुनाव के दौरान विषेश सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सारी व्यवस्थायें की जा रही है। मैप के अनुरूप स्टॉग रूमों का रूट तैयार किया गया है। इसी रूट के अनुसार ही बैरिकेटिंग की जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए उनकी निरंतर मानिटरिंग की जा जाएगी। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि, नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग रमेश चन्द्रा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विधायक ने किया बहुउद्देशीय भवन का भूमि पूजन

pahaadconnection

डेंगू प्रकोप : कांग्रेस ने सरकारी इंतजाम बताए नाकाफी

pahaadconnection

पूर्व मुख्यमंत्री को दी 20 दिन के लिए बेड रेस्ट और आराम करने की सलाह

pahaadconnection

Leave a Comment